Menu
blogid : 14460 postid : 677988

सोंच बदलो,देश बदलेगा !

Features and Articles
Features and Articles
  • 11 Posts
  • 7 Comments

एक १३ साल के लड़के को पता होता है कि रेप कैसे किया जाता है ! १४-१८ उम्र के लड़के लड़कियों को “आइटम” कह कर सम्बोधित करते है| छेड़-छाड़ जैसी अनेक प्रकरियाएं बखूबी जनता है हर लड़का|आखिर इतना ज्ञान कहा से आता है इनके पास?मुझे नहीं लगता स्कूलो मे ये “स्पेशल” शिक्षा दी जाती है! खैर बेहतर होगा दोषी को दोष देने कि जगह इसकि जड़ खोजी जाये|
“इंटरनेट” जाना पहचाना नाम और जांची परखी क्वालिटी !एक सुपर फ़ास्ट प्रक्रिया! दुनिया का कोना कोना चुटकियों मे घूम लो| बस एक क्लिक और जो पूंछोगे बता देगा| देश दुनिया कि हर खबर इसके पास |विज्ञान का ऐसा आविष्कार जो आज की इस तेज़ तर्राख जिंदगी की आवश्यकता है पर यह युवा पीढ़ी के लिए अभिशाप भी साबित हुआ| “गूगल”,”यू-ट्यूब “,”याहू”,”विकिपीडिया” जैसी साइट्स जितनी आज की युवा पीढ़ी के लिए ज्ञानवर्धक है उतनी ही हानिकारक भी| “यू-ट्यूब” पर अनेकों पोर्न video दिन-बा-दिन अपलोड किये जाते है! जिनको देखने वालों की संख्या दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ती जा रही है | हालाँकि “यू-ट्यूब” के वेबसाइट संचालको ने इस प्रकार के वीडियोस को देखने के लिए १८ उम्र से अधिक आयु वालों को ही अनुमति दी है परन्तु भारत मे आंकड़े बताते है की भारत मे हर दस मे से एक बच्चा जिसकी उम्र १८ वर्ष से कम है;इन वीडियो को देखता है|जिसका इनके कोमल मन पर गलत प्रभाव पढता है अतः सभी अभिभावकों से अनुरोध है की अपने बच्चों के बेशक इंटरनेट का प्रयोग करने की छूट दे परन्तु उनपर निगाह रक्खे,उन्हे सही और गलत मे अंतर बताये,उन्हे उचित ज्ञान दे,इंटरनेट का सही प्रयोग समझाए साथ ही साथ अच्छे आचरण भी दे ताकि कल को ना आपका बेटा किसी लड़की को गंदी नज़रों से देखे और ना ही आपकी बेटी को सर उठा कर चलने मे समस्या हो|

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply